आतिशी ने भाजपा पर लगाए झूठ छुपाने के आरोप, कहा- भाजपा अपना झूठ छुपाने के लिए लोकतंत्र की कर रही है हत्या
प्रधानमंत्री ने गारंटी के नाम पर दिल्ली को धोखा दिया
आम आदमी पार्टी(आप) की वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना झूठ छुपाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) की वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना झूठ छुपाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। आतिशी ने एक्स पर कहा कि ''भाजपा अपना झूठ छुपाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। आज नियम 280 के तहत 'महिला समृद्धि योजना' पर वक्तव्य चयनित हुआ, लिस्ट ऑफ बिज़नेस में प्रकाशित भी हुआ, लेकिन जब 'आप' विधायक ने मुद्दे पर बोलना शुरू किया तो उन्हें स्पीकर ने बोलने ही नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि ''भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का झूठ बेनकाब न हो जाए इसलिए सदन में आप विधायकों की आवाज़ दबाई जा रही है। इसलिए महिलाओं के हक़ की लड़ाई में हमने विरोध दर्ज कराते हुए वॉकआउट किया। जब तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए नहीं मिलते तब तक सड़क से लेकर सदन तक ये लड़ाई जारी रहेगी।''
आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री ने गारंटी के नाम पर दिल्ली को धोखा दिया। महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए आठ मार्च की तारीख प्रधानमंत्री ने तय की थी लेकिन 5 मार्च जा चुकी है लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले। दिल्ली की महिलाएं यही चाहती है कि उनको खीर न मिले बल्कि उनके 2500 मिल जाएं।
Comment List