अज्ञात लोगों ने तोड़ी तेजाजी महाराज की मूर्ति : प्रदर्शनकारियों ने सड़क जामकर किया विरोध, बस में भी की तोड़फोड़

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

अज्ञात लोगों ने तोड़ी तेजाजी महाराज की मूर्ति : प्रदर्शनकारियों ने सड़क जामकर किया विरोध, बस में भी की तोड़फोड़

सांगानेर थाना इलाके के सेक्टर 3 में टोंक रोड स्थित वीर तेजाजी मंदिर में लगी मूर्तियों को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया

जयपुर। सांगानेर थाना क्षेत्र के सेक्टर-3, टोंक रोड स्थित वीर तेजाजी मंदिर में लगी मूर्तियों को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद शनिवार सुबह इलाके में तनाव फैल गया। जब भक्त पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो घटना का पता चला। सूचना पर सांगानेर थाना अधिकारी और एसीपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घटना की जानकारी फैलते ही लोक देवता तेजाजी के अनुयायियों ने हल्दीघाटी गेट के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और टोंक रोड को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और मंदिर में नई मूर्ति स्थापित करवाई जाए।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
विरोध प्रदर्शन के चलते आमजन को भारी असुविधा होने लगी। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के कुंभा मार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। जब प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू किया और आम नागरिकों को परेशान करने लगे, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें हटाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने एक बस के शीशे तोड़ दिए और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। उप निरीक्षक देवेंद्र ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पास कोई लिखित अनुमति नहीं थी, फिर भी वे सड़क पर जाम लगाए बैठे थे, जिससे पुलिस को उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

स्थानीय लोग हुए परेशान
प्रदर्शन के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्दीघाटी गेट पर स्थानीय निवासी राजा राम ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घर जाने से भी रोक दिया। वह करीब एक घंटे तक अपने वाहन के साथ सड़क पर फंसे रहे और बार-बार प्रदर्शनकारियों से रास्ता देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें निकलने नहीं दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ सड़क जाम नहीं किया, बल्कि जरूरी काम से जा रहे लोगों को भी वापस भेज दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जब लाठीचार्ज किया गया, तो प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 से 7 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बस में बैठाकर थाने ले गई।

पूरे राजस्थान में आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह आंदोलन केवल जयपुर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे राजस्थान में इसका असर देखने को मिलेगा। प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

Read More एमडीएम अस्पताल : जनाना विंग के ओटी में सिलेण्डर से लगी आग, जनहानि होने से बची

सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने टोंक रोड पर तेजाजी मंदिर के सामने लगे लोहे के रेलिंग को तोड़ दिया। इसके अलावा, सड़क पर चल रहे वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने करीब 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई करने की बात कही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रामेश्वर सिंह कमांडो बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Read More ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान की जेलों में प्रतिबंधित सामानों की रोकथाम के लिए बड़ा कदम, जेल कर्मचारियों को मिलेगा इनाम और प्रमोशन राजस्थान की जेलों में प्रतिबंधित सामानों की रोकथाम के लिए बड़ा कदम, जेल कर्मचारियों को मिलेगा इनाम और प्रमोशन
राजस्थान सरकार ने राज्य की जेलों में बढ़ती अवैध गतिविधियों और प्रतिबंधित सामानों की समस्या से निपटने के लिए सख्त...
पंजाब पुलिस ने किया 15 किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी का पाकिस्तान और अमेरिका स्थित ड्रग सिंडिकेट से था कनेक्शन
तूफान में पेड़ गिरने के बाद ढही मिट्टी कार पर गिरी, 6 लोगों की मौत
एमडीएम अस्पताल : जनाना विंग के ओटी में सिलेण्डर से लगी आग, जनहानि होने से बची
ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
किरन रिजिजू ने की वक्फ विधेयक का विरोध करने वालों की आलोचना, कहा- विधेयक गरीब मुसलमानों के हक में है और यह जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ
एलन कोचिंग छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो साल से कोटा में रहकर कर रहा था जेईई की तैयारी