आरटीई एडमिशन 2025: लॉटरी का रिजल्ट जारी, 9 से 15 अप्रैल तक होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी चयनित बच्चों को दी बधाई
प्रदेश सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत 2025 के लिए एडमिशन लॉटरी का परिणाम जारी कर दिया गया है
जयपुर। प्रदेश सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत 2025 के लिए एडमिशन लॉटरी का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उनका चयन किस स्कूल में हुआ है। इस बार पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और कक्षा 1 (6 से 7 वर्ष) के लिए करीब 3.13 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयनित बच्चों को राज्य के 31 हजार 860 निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। आवेदनकर्ताओं में 1.48 लाख बालिकाएं और 1.61 लाख बालक शामिल हैं। पिछले वर्ष यह संख्या 3.08 लाख थी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी चयनित बच्चों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 34 हजार 998 स्कूलों में से 31 हजार 860 स्कूलों में आवेदन किया गया है। दिलावर ने बताया कि निजी स्कूलों में महंगे ड्रेस, महंगी किताबों का लगातार शिकायत मिलती रहती है। इसके निस्तारण के लिए हम जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल शुरू करेंगे।
चयनित अभ्यर्थी 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। वहीं विद्यालय 9 से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच करेंगे। जिन बच्चों के आवेदन पत्र की जांच स्कूल द्वारा नहीं की जाएगी, 22 अप्रैल को ऑटोमैटिक सिस्टम द्वारा आवेदन की जांच पूरी कर दी जाएगी। दस्तावेजों में संशोधन का अवसर 9 से 24 अप्रैल तक मिलेगा। 28 अप्रैल तक संशोधित आवेदन की दोबारा जांच होगी। अंतिम चरण तक प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त 2025 को पूरी होगी। अभिभावक अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते हैं। सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर आवेदन को फाइनल लॉक करना अनिवार्य है।

Comment List