नाना पाटेकर ने गदर 2 के लिये किया वॉयस ओवर
नाना का वॉयस ओवर फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को गदर 2 से परिचित कराएगा
फिल्म गदर 2 में सनी देओल अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने आने वाली फिल्म गदर 2 के लिये वॉयस ओवर किया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 22 सालो के बाद गदर की सीक्वल गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नाना पाटेकर डबिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही तरण आदर्श ने कैप्शन में लिखा, नाना पाटेकर ने गदर 2 के लिए वॉयस ओवर किया है। नाना पाटेकर ने गदर 2 के लिए अपनी आवाज दी है। नाना का वॉयस ओवर फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को गदर 2 से परिचित कराएगा। साल 2001 में आई गदर में ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी, वह आज इस दुनिया में नहीं है और उनकी जगह अब नाना पाटेकर अपनी दमदार आवाज से फिल्म को पावरफुल बनाएंगे। फिल्म गदर 2 में सनी देओल अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।
Comment List