50 वर्ष की हुई सुष्मिता सेन : 1994 में बनीं मिस यूनिवर्स, बॉलीवुड में बनाई अपनी खास पहचान, जानें करियर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में   

अभिनेत्री ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘दस्तक’ से की

50 वर्ष की हुई सुष्मिता सेन : 1994 में बनीं मिस यूनिवर्स, बॉलीवुड में बनाई अपनी खास पहचान, जानें करियर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में   

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 50 वर्ष की हो गईं। 1994 में मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स चुनी गईं सुष्मिता ने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से सिने करियर शुरू किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘बीवी नंबर वन’, ‘सिर्फ तुम’, ‘मैं हूँ ना’, ‘मैने प्यार क्यू किया’ और ‘आर्या’ श्रृंखला शामिल हैं।

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 50 वर्ष की हो गई। सुष्मिता सेन का जन्म आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में 19 नवंबर 1975 को हुआ था। सुष्मिता सेन के पिता सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे, जबकि मां शुभरा सेन ज्वैलरी व्यवसाय से ताल्लुक रखती थीं। सुष्मिता सेन ने वर्ष 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें वह प्रथम चुनी गई। इसके बाद वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स चुनी गई। सुष्मिता सेन ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘दस्तक’ से की, लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद सुष्मिता सेन को वर्ष 1997 में सन्नी देओल के अपोजिट ‘जोर’ में काम करने का अवसर मिला, लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई।

वर्ष 1999 सुष्मिता सेन के करियर के लिए अहम साल साबित हुआ। इस वर्ष उनकी ‘बीवी नंबर वन’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुईं। ‘बीवी नंबर वन’ के लिए सुष्मिता सेन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, ‘सिर्फ तुम’ के लिए इसी श्रेणी में नामांकित किया गया। वर्ष 2002 में सुष्मिता सेन को मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘फिलहाल’ में काम करने का अवसर मिला। मेघना गुलजार की यह पहली निर्देशित फिल्म थी। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सुष्मिता सेन को एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।

वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैं हूँ ना’ सुष्मिता सेन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में सुष्मिता सेन को पहली बार किंग खान शाहरूख खान के साथ काम करने का अवसर मिला। फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 2005 में सुष्मिता सेन ने सलमान खान के साथ ‘मैने प्यार क्यू किया’ जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया। इसके बाद सुष्मिता की कई फिल्में प्रदर्शित हुईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई।

सुष्मिता सेन की फिल्म वर्ष 2010 में ‘नो प्रॉब्लम’ प्रदर्शित रिलीज हुई। सुष्मिता सेन ने अपने सिने करियर में करीब 40 फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की अन्य फिल्मों में ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘आंखें, तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘चिंगारी’, ‘बेवफा’, ‘जिदंगी रॉक्स’, ‘कर्मा और होली’, ‘डु नॉट डिसटर्ब’, ‘दुल्हा मिल गया’, ‘आर्या’, ‘आर्या 2’, ‘आर्या 3’ और ‘ताली’ शामिल है।

Read More रणवीर का माफी नामा : कांतारा में दिखाई गईं देवी को कहा था भूत, कहा- मैंने किसी का दिल दुखाया है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं

 

Read More टि्ंवकल खन्ना ने लॉन्च की अपनी नई किताब ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’, अभिनेत्री ने कहा- महिलाएँ ही महिलाओं की असली ताकत

Read More सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना ‘धड़क 2’ का अवॉर्ड ऑनर किलिंग के शिकार दिवंगत सक्षम टेट को किया समर्पित, जानें अभिनेता ने क्या कहा 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत