छह माह बाद नगर पालिका में ईओ की नियुक्ति, कोटकासिम अधिशासी अभियंता को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

अभी भी स्टॉफ का टोटा

छह माह बाद नगर पालिका में ईओ की नियुक्ति, कोटकासिम अधिशासी अभियंता को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

गोविंदगढ़। नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विक्की शर्मा कार्यभार ग्रहण किया। शर्मा को कोटकासिम से गोविंदगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नगरपालिका पालिका चेयरमैन उर्मिला मेठी के द्वारा अधिशासी अधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

गोविंदगढ़। नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विक्की शर्मा कार्यभार ग्रहण किया। शर्मा को कोटकासिम से गोविंदगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नगरपालिका पालिका चेयरमैन उर्मिला मेठी के द्वारा अधिशासी अधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत में अधिशासी अधिकारी विक्की शर्मा ने कहा कि उनका प्राथमिक कार्य आमजन के कार्यों को करना होगा, आमजन की समस्या को सुलझाया जाएगा, वही दूसरी तरफ अभी तक नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी को अस्थाई तौर पर लगाया गया है।

उसके अलावा अन्य किसी भी स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है, जिसके चलते किस प्रकार से रुके हुए कार्य का संचालन संभव हो सकेगा। गौरतलब है कि गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत थी, जिसे नगरपालिका घोषित किया गया था। छह माह पूर्व ग्राम पंचायत के कार्य समाप्त कर दिए गए, जिसके बाद से ही राशन कार्ड सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन के लिए कस्बे के नागरिक पंचायत समिति कार्यालय तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कोटकासिम के अधिशासी अधिकारी को गोविंदगढ़ नगरपालिका का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि दोनों नगरपालिका मुख्यालयों के मध्य 87 किलोमीटर की दूरी है, ऐसे में किस प्रकार से दोनों कार्यों का संचालन अधिशासी अधिकारी कर पाएंगे इस दूरी के कारण जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा
 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं