सुविधाघर आमजन को दे रहे दुविधा
शादी ब्याह वालों को टैंकर मंगवाकर पानी का करना पड़ रहा प्रबंध
असामाजिक तत्व टॉयलेट में फंसा देते है शराब की बोतलें।
लाखेरी। लाखेरी नगर पालिका वार्ड 35 में बने सामुदायिक भवन के पानी की मोटर पिछले सात दिनों से खराब होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यहां पर शादी ब्याह के कार्यक्रम करने वालों को खुद के खर्च पर पानी के टैंकर मंगवाकर काम चलना पड़ रहा है। पास में ही में सुविधाघर की बिना पानी के सफाई नही हो रही है। जिससे बदबू की वजह से लोगों को जीना दुश्वार हो रहा है। समाधान के लिए पालिका प्रशासन को अवगत कराया मगर अभी तक कोई समाधान नही हुआ । शहरवासी रामस्वरूप बैरवा का कहना है कि लाखों रुपए की लागत के बने सामुदायिक भवन असुविधाओं के कारण काम नहीं आ रहे है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को महंगे मैरिज गार्डन में लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे है। मदनलाल वर्मा ने कहा कि सामुदायिक भवन के सुविधाघर में असामजिक तत्वों ने शराब की बोतलें और पव्वे डाल दिए है। जिससे शौचालय जाम हो चुके है। ऐसे में सुविधाघर का उपयोग करने वाले शहरवासी परेशान होते रहते है। वार्ड 35 पार्षद निशा वर्मा बताया कि वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मगर कुछ लोग जानबूझकर पानी की मोटर को सही नही होने दे रहे है और ताला लगा रखा है। अगर आने वाले दिनों में ताला नही खोला गया और मोटर सही नही होने दी तो वो जिला कलक्टर को पूरे मामले से अवगत कराएगी।
वार्ड 34 के पार्षद महेश यादव ने बताया कि सामुदायिक भवन में कार्यक्रम करने वाले लोग जानबूझकर शौचालय में शराब की बोतल ओर पव्वे डाल जाते है जिससे शौचालय जाम हो जाता है। कई बार सफाईकर्मियों ने साफ करने की कोशिश कर ली मगर फिर भी कुछ नही हुआ। साथ ही लोग पानी की टोटियों तक को खोलकर ले गए। पानी की टंकिया भरने के लिए जैसे ही मोटर चलाते है तो शौचालय का सारा गंदा पानी सड़क पर आ जाता है जिससे पास ही बने मंदिर जाने वालों को परेशानी आती है। पूर्व पालिका अध्यक्ष महावीर गोयल बताया कि जहां शहर में बने अधिकतर सामुदायिक भवन शहर से दुर है। सामुदायिक भवन में पालिका ने इंदिरा रसोई संचालित कर रखीं है। मुख्य रघुनाथ धर्मशाला को गत वर्षों से कार्य चला रखा है। सामुदायिक भवनों को पालिका द्वारा द्वारा आमजन की सुविधा के लिए बनाए गए थे लेकिन वर्तमान में सुभाष सर्किल, चुंगी नाका नंबर एक और लाखेरी पर बने सामुदायिक भवन आमजन के उपयोग से काफी दूर नजर आ रहे हैं जिससे शहरवासियों को अपने आयोजन के लिए महंगे मैरिज गार्डन करने में मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि भवनों का उपयोग आमजन के उपयोग के लिए जनप्रतिनिधि के प्रयास से पालिका ने लाखों रुपए की लागत से बनाया गया था लेकिन वह आमजन के उपयोग से दूर है।
इनका कहना है
दोनों पार्षदों के आपसी सामंजस्य से ही समस्या का समाधान हो सकता है। आने वाले दिनों में सुविधाघर की सीट को हटाकर फंसे शराब की बोतलें और पव्वे हटाकर सफाई कराएंगे। पालिका चाहती है कि सभी लोगों को सुविधा मिले।
- मोतीशंकर नागर, ईओ लाखेरी नगर पालिका
Comment List