सीबीआई ने 11 करोड़ के सिक्के गबन के मामले में बैंककर्मियों से की पूछताछ
बैंककर्मियों के प्रारंभिक बयान दर्ज किए
मेहंदीपुर की एसबीआई ब्रांच से 11 करोड़ रुपए के सिक्के के गबन के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई टीम एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में मेहंदीपुर बालाजी पहुंची।
मेहंदीपुर बालाजी। मेहंदीपुर की एसबीआई ब्रांच से 11 करोड़ रुपए के सिक्के के गबन के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई टीम एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में मेहंदीपुर बालाजी पहुंची। बैंककर्मियों के प्रारंभिक बयान दर्ज किए। बैंक अधिकारियों ने सीबीआई टीम के पूछताछ करने की बात स्वीकार की है, लेकिन बयानों व जांच से जुड़े किसी भी अन्य तथ्य के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।
मेहंदीपुर बालाजी की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक हरगोविंद सिंह मीणा ने टोडाभीम थाने में बैंक शाखा से 11 करोड़ के सिक्कों के गबन के मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के आदेश के अनुसार गठित समिति के पेशेवर बेंडर द्वारा शाखा के हस्तगत रोकड़ के सिक्कों की गिनती कराई जा रही थी। इसमें गिनती के बाद लगभग 11 करोड़ रुपए के स्कैम का पता चला था।

Comment List