प्रदेश के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 84.59 प्रतिशत पानी
381 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं
मानसून की अब तक हुई बारिश के दौरान राज्य के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.59 प्रतिशत पानी आया। वहीं 381 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं।
जयपुर। जल संसाधन विभाग ने प्रदेश के बांधों की कुल भराव क्षमता का आंकड़ा जारी किया है। इस साल मानसून की अब तक हुई बारिश के दौरान राज्य के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.59 प्रतिशत पानी आया। वहीं 381 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। जोधपुर संभाग के बांधों में भी पिछले साल से ज्यादा पानी आया है।
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.47 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 94.07 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.97 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.24 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.03 प्रतिशत पानी आया है।
Comment List