घरेलू गैस का वाणिज्यिक उपयोग पर कार्रवाई : 97 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, 2 वाहन भी जब्त
घरेलू गैस का दुरुपयोग किया जा रहा है
जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कार्यालय में घरेलू गैस का वाणिज्यिक उपयोग करने के लिए की जा रही रीफिलिंग की जानकारी मिली।
जयपुर। घरेलू गैस का वाणिज्यिक उपयोग करने के लिए अवैध भंडारण करने एवं अवैध तरीके से रीफिलिंग करने वालों पर सोमवार को जिला रसद कार्यालय के प्रवर्ततन अधिकारियों ने गुर्जर की थड़ी स्थित सुल्तान नगर में कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 97 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर सहित दो वाहनों को जब्त किया।
जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कार्यालय में घरेलू गैस का वाणिज्यिक उपयोग करने के लिए की जा रही रीफिलिंग की जानकारी मिली। इसके बाद कि प्रवर्तन दल को मौके भेजा गया तो घरेलू गैस का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दस्ते ने मौके से 97 घरेलू गैस सिलेंडर मय 95.8 किलोग्राम गैस के जब्त किए। इसके साथ ही घरेलू गैस के अवैध परिवहन में काम लिए जा रहे दो वाहनों सहित एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया है।
Comment List