मुख्यमंत्री की शेखावाटी में प्रस्तावित आभार यात्रा स्थगित
28 फरवरी को दिल्ली में पार्टी की बैठक में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पूर्वी राजस्थान के बाद शेखावाटी में 28 फरवरी को प्रस्तावित आभार यात्रा कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पूर्वी राजस्थान के बाद शेखावाटी में 28 फरवरी को प्रस्तावित आभार यात्रा कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री 28 को दिल्ली में पार्टी की बैठक में भाग लेंगे।
यह था कार्यक्रम
शेखावाटी के तीन जिलों को यमुना का पानी पिलाने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री सीकर, चूरू और झुंझुनूं की जनता के बीच जाएंगे और कई जगहों पर जन सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम था। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा, सभाओं की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। रावत ने मुख्यमंत्री की खेतड़ी, झुंझुनूं, नवलगढ़ और श्रीमाधोपुर में होने वाली आभार सभा स्थलों का जायजा लिया था। आभार सभाओं में मुख्यमंत्री को हैलीकाप्टर से पहुंचेंने का कार्यक्रम तय था। भजन लाल सरकार ने गत दिनों ताजेवाला जल समाझौता को लागू करने के लिए हरियाणा से एमओयू किया है। इस एमओयू के तहत शेखावाटी के तीन जिलों को पानी मिलेगा। हाल ही मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी को लेकर पूर्वी राजस्थान में भी आभार यात्रा निकाली है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List