मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा में देरी को लेकर डॉक्टर्स ने किया स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन
परीक्षा की नई तिथि तत्काल घोषित करने की मांग करते हुए जताया विरोध
डॉ. भरत पारीक ने बताया कि हमारी मांग है कि मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की नई तिथि 20 जनवरी तक घोषित की जाए।
जयपुर। मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2024 में बार-बार हो रही देरी से आक्रोशित डॉक्टर्स ने यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले स्वास्थ्य भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल, राजस्थान राज्य अध्यक्ष डॉ. भरत पारीक और राज्य महासचिव डॉ. विकास मिल्की ने भी प्रदर्शन का नेतृत्व किया। डॉ. भरत पारीक ने बताया कि हमारी मांग है कि मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की नई तिथि 20 जनवरी तक घोषित की जाए।
साथ ही 3000 पदों की संख्या बढ़ाकर और अधिक डॉक्टर्स को मौका दिया जाए और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। डॉ. पारीक ने बताया कि परीक्षा में बार बार हो रही देरी से अभ्यर्थियों की मानसिक स्थिति खराब हो रही है। राज्य में चिकित्सा सेवाओं की मांग बढ़ रही है, लेकिन सरकार भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर नहीं है। अगर सरकार आगामी 20 जनवरी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं करती और 3000 पदों की संख्या नहीं बढ़ाती है तो विरोध प्रदर्शन और तेज होगा।
Comment List