भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा कर गलत आवंटन निरस्त करेगी सरकार : खर्रा
कार्रवाई का कागज बोहरा को दिखाया
विधायक बोहरा ने कहा जो मैंने सवाल पूछा वो मंत्री नहीं बता रहे, जवाब में मंत्री खर्रा ने सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई का कागज बोहरा को दिखाया।
जयपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने भूमि आवंटन प्रकरणों में कुछ प्रकरणों को निरस्त करने का मुद्दा उठाया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस पर जवाब दिया तो कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा और मंत्री झाबर सिंह खर्रा में बहस हुई। विधायक बोहरा ने कहा जो मैंने सवाल पूछा वो मंत्री नहीं बता रहे, जवाब में मंत्री खर्रा ने सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई का कागज बोहरा को दिखाया।
खर्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भूमि आवंटन प्रकरणों की समीक्षा मंत्रिमण्डल कमेटी में चल रही है, जो गलत होगा उसे निरस्त किया जाएगा। खर्रा ने कहा कि जिन भी संस्थाओं को भूमि आवंटन करने की प्रक्रिया हुई, उसका निस्तारण मंत्रिमंडल समिति की तरफ से किया गया। विधानसभा आचार संहिता कांग्रेस शासन में लगी और लोकसभा की भाजपा शासन में लगी, यदि किसी भी संस्था ने आचार संहिता से पहले आवेदन किया था या डिमांड नोट के लिए आवेदन किया हुआ है तो उनका निस्तारण किया जाएगा।
Comment List