गोविंद डोटासरा ने सरकार पर किया हमला, स्कूलों को बंद करने की साजिश के तहत अटकाना चाहते हैं भर्ती

शिक्षा मंत्री अपने चहेतों को लगाने के चक्कर में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं

गोविंद डोटासरा ने सरकार पर किया हमला, स्कूलों को बंद करने की साजिश के तहत अटकाना चाहते हैं भर्ती

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संज्ञान लें और गरीबों व मध्यम वर्ग के बच्चों को इंग्लिश स्कूलों में पढ़ने दीजिए। 

जयपुर। महात्मा गांधी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में बोनस अंक मामले में कोर्ट की टिप्पणी के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भजनलाल सरकार और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर हमला बोला है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संज्ञान लें और गरीबों व मध्यम वर्ग के बच्चों को इंग्लिश स्कूलों में पढ़ने दीजिए। 

पहले स्कूलों को बंद करने का षड्यंत्र किया, फिर शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़झाला और अब बोनस अंक पर हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद भी नियमों के विरूद्ध इंटरव्यू से चयन प्रक्रिया का आदेश या तो शिक्षा मंत्री अपने चहेतों को लगाने के चक्कर में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं या फिर शिक्षा मंत्री इन महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने की साजिश के तहत भर्ती को अटकाना चाहते हैं, क्योंकि अगर शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हुई, तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएगा कौन और बच्चों को मजबूरन स्कूल छोड़ने पड़ेंगे।

Tags: dotasara

Post Comment

Comment List