Community Radio Service की कार्यशाला में लोगों की बताए जा रहें है कम्यूनिटी रेडियो के फायदे
संयुक्त निदेशक पीआईबी पवन फौजदार ने बताया कि जयपुर के राजापार्क स्थित होटल रमाडा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, पीआईबी के क्षेत्रीय कार्यालय, सीकिंग माॅडर्न एप्लीकेशन फाॅर रियल ट्रांसमेशन (स्मार्ट) के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला चल रही हैं।
जयपुर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए भारत सरकार की मदद से देशभर में कम्यूनिटी रेडियो सर्विस की शुरुआत हुई थी। देशभर में आज 500 से ज्यादा कम्यूनिटी रेडियो तय दायरे में चल रहे और कम्यूनिटी की उपलब्धियों, परेशानियों, सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके आम लोगों के जीवन को बदलने के लिए प्रयासरत हैं।
ये कम्यूनिटी रेडियो अपनी संचार सुविधाओं के जरिए लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साफ सफाई का महत्व बताने के साथ साथ ये लोगों को सरकार की स्वास्थ्य, बीमा, कृषि, व्यापार आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हैं।
संयुक्त निदेशक पीआईबी पवन फौजदार ने बताया कि जयपुर के राजापार्क स्थित होटल रमाडा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, पीआईबी के क्षेत्रीय कार्यालय, सीकिंग माॅडर्न एप्लीकेशन फाॅर रियल ट्रांसमेशन (स्मार्ट) के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला चल रही हैं। जयपुर एवं गुजरात से मौजूद लोगों को भी कम्यूनिटी रेडियो सर्विस के फायदे बताकर ऐसी योजनाओं को शुरू करने की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
Comment List