ARL GROUP पर आयकर छापेमारी समाप्त, करोड़ों की अघोषित आय उजागर
आयकर अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई में 50 लाख रुपए कैश और 6.13 करोड़ के 9.55 किलो सोने के गहने जब्त किए गए हैं।
जयपुर। एआरएल और अक्षत ग्रुप पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी की कारवाई देर रात खत्म हो गई। आयकर टीम दोनों ग्रुप के पास से जब्त किए गए दस्तावेज साथ ले गई है। दरअसल, दोनों ग्रुप सीमेंट की नालीदार छत, पाइप निर्माण और भवन निर्माण का काम करते हैं। इन पर आयकर की टीम ने 16 मई को सर्च की शुरुआत की थी। इसके बाद से लगातार कागज और लॉकर्स खंगाले जा रहे थे।
आयकर अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई में 50 लाख रुपए कैश और 6.13 करोड़ के 9.55 किलो सोने के गहने जब्त किए गए हैं। इनके अलावा समूह की फ्लैगशिप कम्पनी ARL इंफ्राटेक लिमिटेड में प्रमोटर्स के शेयर ट्रांसफर में कीमतों की हेराफेरी कर 50 कंपनियों में दिखाए 60 करोड़ से अधिक के फर्जी खर्च का पता चला है। भवन निर्माण से जुड़ी अक्षत अपार्टमेंट्स प्रा.लि., अक्षत रियल केयर एलएलपी में 52 करोड़ का घपला पकड़ा है। इस संबंध में एआरएल समूह के निदेशकों से पूछताछ के बाद आयकर छापेमारी को समाप्त कर दिया गया।

Comment List