कांग्रेस को केवल अल्पसंख्यको की चिंता : रामलाल
अल्पसंख्यक वर्ग को लेकर चिंता व्यक्त की है
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अल्पसंख्यक वर्ग को लेकर चिंता व्यक्त की है।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अल्पसंख्यक वर्ग को लेकर चिंता व्यक्त की है। वास्तविकता के अंदर तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम कांग्रेस पार्टी अभी से नहीं देश के आजादी के बाद से लगातार करते आ रहे हो। बहुसंख्यक समाज का अपमान करने का काम भी कांग्रेस करती आ रही है। देश के अंदर वक्फ बोर्ड के अंदर एक कानूनी अधिकार के साथ-साथ उसको न्यायिक अधिकार है।
प्रदेश में देवस्थान विभाग जरूर बनाया गया है, लेकिन देवस्थान विभाग को केवल कानूनी अधिकार है। संवैधानिक अधिकार और न्यायिक अधिकार देवस्थान विभाग को नहीं है। क्या चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस इस बात की चिंता भी करेगी कि बहुसंख्यक समाज की संपत्तियों को बचाने के लिए इस बोर्ड को न्यायिक शक्तियां प्रदान की जाए, ताकि बहुसंख्यक समाज के प्रति आपके मन में कुछ तो भाव प्रकट हो, लेकिन कभी भी ऐसा नहीं चाहोगे। बहुसंख्यक समाज का अपमान करना और अल्पसंख्यक के नाम पर समुदाय विशेष को तुष्टिकरण की राजनीति करना कांग्रेस पार्टी की शुरु से ही रही है और कांग्रेस पार्टी का इस गर्त के अंदर पहुंचने का सबसे बड़ा कारण भी यही रहा है।
Comment List