रोडवेज की बसों पर अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ही लिखना होगा अनिवार्य
दैनिक नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
बेड़े में शामिल होने वाली नई बसों पर राजस्थान परिवहन निगम के स्थान पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिखने की शर्त डाली है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज बेड़े में अब शामिल होने वाली नई बसों पर राजस्थान परिवहन निगम के स्थान पर अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ही लिखा जाएगा। इसको लेकर रोडवेज प्रशासन ने टेंडर में बदलाव करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राजस्थान रोडवेज के अधिकारी वर्ष-2010 के बाद की बसों पर राजस्थान परिवहन निगम ही लिखवा रहे थे, जबकि ना तो रोडवेज ने इस नाम को रजिस्टर्ड करवा रखा और ना ही किसी उच्चाधिकारी या बोर्ड से इसकी अनुमति ली। इसको लेकर दैनिक नवज्योति ने 13 दिसंबर के अंक में ‘रोडवेज प्रशासन: मनमर्जी से बदला महकमे का नाम’ नामक खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने प्रसंज्ञान लेते हुए रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा को फोन पर मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसकी जांच जारी है।
टेंडर में किया बदलाव: रोडवेज प्रशासन ने सोमवार को 800 बसों (200 इलेक्ट्रिक, 300 सर्विस मॉडल-अनुबंधित और 300 एक्सप्रेस) के टेंडर आमंत्रित किए है। इसमें बेड़े में शामिल होने वाली नई बसों पर राजस्थान परिवहन निगम के स्थान पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिखने की शर्त डाली है। वहीं पुरानी बसों पर भी नाम में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
Comment List