मकान मालिकों ने नहीं कराया नौकरों और किराएदारों का सत्यापन, परिणाम 50 से अधिक कर चुके वारदात
वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सिस्टम
अब जल्द ही हर थानाप्रभारी अपने इलाके में वेरिफिकेशन को मजबूत करेंगे और हर दिन शाम को अपडेट भी देंगे।
जयपुर। मकान, दुकान और गाड़ी मालिकों की निष्क्रियता के चलते शहर में नौकरों, किराएदारों और चालकों के वेरिफिकेशन कराने की पुलिस की सारी मुहिम कमजोर पड़ती नजर आ रही है। पुलिस ने वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सिस्टम बना रखे हैं, फिर भी लोग वेरिफिकेशन नहीं करवा रहे हैं। इसका परिणाम है कि ये लोग आसानी से लूट, डकैती, चोरी और हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे जाते हैं। शहर में पिछले कई सालों में नौकर और किराएदारों ने 50 से अधिक वारदात कर दी हैं। इन सभी वारदातों में पुलिस का खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा है।
चार साल में 50 से अधिक वारदात: जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 से अब तक नौकर और किराएदार 50 से ज्यादा गम्भीर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके बावजूद लोग नौकर और किराएदारों का सत्यापन करवाने से बच रहे हैं। पुलिस ने सत्यापन के लिए पुलिस थाने जाकर करवाने के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट या एप के जरिए करवाने की सुविधा भी दे रखी है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की ओर से वेरिफिकेशन के लिए नजर एप भी लॉन्च किया था। नजर एप पर अब तक 22 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब जल्द ही हर थानाप्रभारी अपने इलाके में वेरिफिकेशन को मजबूत करेंगे और हर दिन शाम को अपडेट भी देंगे।
सत्यापन की निष्क्रियता से बड़ी वारदातें
मई 2022 में नेपाल निवासी नौकरों के गिरोह ने करणी विहार में पूर्व मंत्री के निजी सचिव रहे मैथलीशरण गुप्ता के घर डकैती डाली।
सितंबर 22 में वैशाली नगर के हनुमान नगर में नेपाल निवासी नौकरों ने वृद्ध डॉक्टर को बंधक बनाकर मारपीट कर ज्वैलरी लूटी, जिसमें डॉक्टर की मौत भी हो गई थी।
नवंबर 23 में खोह नागोरियान इलाके में एक फॉर्म पर नेपाल निवासी नौकरों ने पूर्व मुख्य सचिव के बेटे, बहू और पोते को नशीला पदार्थ देकर जेवर लूटे।
अगस्त 2024 में वैशाली नगर इलाके में नेपाल निवासी नौकरों ने रिटायर्ड आईआरएस व बेटे को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी व जेवर लूटे।
जनवरी 2025 में गांधी नगर थाना इलाके में महिला नेपाली नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध महिला और नौकरों को बंधक बनाकर लूट की।
Comment List