अध्यापक भर्ती लेवल-2 में पदों को बढ़ाने को लेकर दिया ज्ञापन
संयुक्त सचिव ने दिया आश्वासन
संयुक्त सचिव ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि लेवल-2 में पदों को बढ़ाने की मांग उनके संज्ञान में है, और वो पूरी कोशिश कर रहे है, की जल्द से जल्द समीक्षा होकर लेवल-2 की 31500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी हो।
जयपुर। अध्यापक भर्ती लेवल-२ में पदों को बढ़ाने के लिए आज मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव को जल्द से जल्द पदों को बढ़ाने के लिए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान किसान के द्वारा ज्ञापन दिया गया। संयुक्त सचिव ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि लेवल-२ में पदों को बढ़ाने की मांग उनके संज्ञान में है, और वो पूरी कोशिश कर रहे है, की जल्द से जल्द समीक्षा होकर लेवल-२ की ३१५०० पदों पर भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी हो। दरअसल राज्य सरकार ने जीत के बाद अध्यापक भर्ती लेवल २ के लिए जितनी पद निकाले थे, उनकी कटौती करते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसका पर प्रदेशभर के बेरोजगार विरोध प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं, और रीट लेवल २ के पद फिर से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
Comment List