चांद के हुए दीदार : जयपुर में छूटे पटाखे, घरों में विशेष पकवान बनेंगे, सेवइयों और शीरखुरमा की खुशबू से महक उठेंगे घर-आंगन
लोग नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा करेंगे
चांद के दीदार होने के साथ ही ईद बड़े उल्लास, श्रद्धा और उमंग के साथ मनाई जाएगी।
जयपुर। चांद के दीदार होने के साथ ही ईद बड़े उल्लास, श्रद्धा और उमंग के साथ मनाई जाएगी। लोग नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा करेंगे और एक-दूसरे को मुकारकबाद देंगे। चांद दिखने के साथ ही गुलाबी नगरी में पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गईं। शहर में ईद की तैयारियां उफान पर हैं और मुस्लिम बहुल इलाकों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे रमजान माह में रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करने वाले ईद को लेकर उमंग से भरे हैं। ईद-उल-फितर को लेकर मस्जिदों और बाजारों में रौनक अपने चरम पर है।
मुख्य नमाज ईदगाह और अन्य मस्जिदों में अदा की जाएगी :
दिल्ली स्थित ईदगाह और शहर की प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह पर भी हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे और सामूहिक नमाज पढ़ेंगे। इसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां देंगे। ईद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रमुख मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
घरों में बनेगी खीर और मिठाइयां :
ईद के मौके पर घरों में विशेष पकवान बनाए जाएंगे। खासकर सेवइयों और शीरखुरमा की महक से घर-आंगन महक उठेंगे। लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को बुलाकर मीठा खिलाएंगे और ईद की मुबारकबाद देंगे।
ईद की रौनक और खरीदारी परवान पर :
जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता और अन्य प्रमुख बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग नए कपड़े, जूते, इत्र और टोपी खरीदते नजर आए। खासतौर पर बच्चों में नया कपड़ा पहनने और खिलौने खरीदने का उत्साह देखा गया। मिठाइयों की दुकानों पर भी रौनक रही। सेवई, खजूर, शीरखुरमा और अन्य पारंपरिक पकवानों की खरीदारी जोरों पर रही।
Comment List