परकोटा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन, भगवान को नया चोला और चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा
मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में 24 दिसंबर को पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। प्रातः भगवान गणपति का पंचामृत अभिषेक होगा। उन्हें नया चोला, आकर्षक पोशाक और चांदी का मुकुट धारण कराया जाएगा। हलवा-बड़े, पकौड़ी और तिल से भोग अर्पित होगा। महाआरती और भजन संध्या के साथ प्रसादी वितरित की जाएगी।
जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 24 दिसंबर को पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। ब्रह्मलीन कैलाशचंद शर्मा की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आयोजित महोत्सव में भगवान गणपति का प्रातः गंगाजल व औषधीय जल से पंचामृत अभिषेक किया जाएगा।
मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि भगवान को नवीन चोला, आकर्षक पोशाक एवं चांदी का मुकुट धारण कराया जाएगा तथा मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। प्रथम पूज्य को हलवा-बड़े, पकौड़ी व तिल से बने व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा। संत-महंतों के सानिध्य में महाआरती होगी तथा भजन संध्या के साथ भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी।

Comment List