पुलिस ने ड्राई डे पर 45 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की

पुलिस ने ड्राई डे पर 45 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की

रिंग रोड पर स्लिप लाइन पर वाटिका की तरफ से एक पिकअप में दो लोग अवैध देशी शराब का भण्डारण कर रहे थे।

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मतगणना दिवस पर ड्राई डे पर 45 पेटी अवैध शराब और एक स्कूटी जब्त की है। डीसीपी क्राइम दिगंत आनन्द ने बताया कि रात के समय रिंग रोड पर स्लिप लाइन पर वाटिका की तरफ से एक पिकअप में दो लोग अवैध देशी शराब का भण्डारण कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों पिकअप लेकर फरार हो गए, जिसका पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन वे फरार होने में सफल हो गए। 

Post Comment

Comment List