गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस ने इस सभी का जुलूस निकाला
दिनांक 23 दिसंबर 2024 को जयपुर पुलिस ने हिंसापुरा क्षेत्र में वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दहशत फैलाने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया
जयपुर। दिनांक 23 दिसंबर 2024 को जयपुर पुलिस ने हसनपुरा क्षेत्र में वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दहशत फैलाने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस सभी का जुलूस निकाला है। आरोपियों ने चार वाहनों और पाइप, सरिये आदि का उपयोग कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अमित बुड़ानिया ने बताया कि 27 सितंबर 2024 को तोड़फोड़ की वारदात मुजम्मिा के घर के पास हिंसक वारदात हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख नाम मुजीब मियां और राहुल नंदा के हैं। ये आरोपी पूर्व में भी अपराधों में शामिल रहे हैं। राहुल पर व्यास कॉलोनी में आगजनी और फायरिंग जैसे मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने इनकी तलाश में कई टीमें बनाईं और हिंसापुरा क्षेत्र के निवासियों की मदद से सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से वाहन तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल से दो वाहन, पाइप और अन्य सामग्री भी बरामद की। इस कार्रवाई में जयपुर पुलिस की टीम के विशे
Comment List