पुलिस का नशे पर वार : टोंक में ट्रक से पकड़ी गांजे की खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार
छोटे सप्लायरों के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाया जाना था
पूछताछ में सामने आया है कि नशे की खेप को देवली-हनुमान नगर से भीलवाड़ा, बूंदी, केकड़ी, टोंक और मालपुरा में छोटे सप्लायरों के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाया जाना था।
टोंक। स्पेशल टीम ने नेशनल हाईवे-52 पर उड़ीसा से तस्करी कर लाई जा रहे 500 किलोग्राम गांजे की खेप पकड़ी है। इसकी अंतरराष्टÑीय बाजार में करीब 2.5 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। एएसपी रतनलाल भार्गव के अनुसार देवली हाईवे पर घेराबंदी के दौरान पुलिस को देख तस्करों ने ट्रक को टोंक की ओर भगाकर कर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को रोक लिया।
तलाशी के दौरान इससे 500 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे उड़ीसा के चांदीपुर से तस्करी कर लाया गया था। पूछताछ में सामने आया है कि नशे की खेप को देवली-हनुमान नगर से भीलवाड़ा, बूंदी, केकड़ी, टोंक और मालपुरा में छोटे सप्लायरों के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाया जाना था।

Comment List