केन्द्रीय चुनाव समीति की बैठक खत्म; अब कभी भी जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची, 100 से अधिक उम्मीदवारों के नाम हो सकते है फाइनल
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतारे जाने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची पर आज कभी भी जारी हो सकती है।
नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतारे जाने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची पर आज कभी भी जारी हो सकती है। कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक खत्म हो गई ही है अब कभी भी नामों की सूची जारी हो सकती है। इस सूची में 100 से अधिक नाम होने की संभावना है। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार शाम प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। सीईसी की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। जबकि प्रदेश कांग्रेस की ओर से सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी महासचिव एसएस रंधावा, तीनों सह प्रभारी, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गोरव गोगोई, कमेटी के दो अन्य सदस्य भी बैठक में भाग लेंगे।
इन दावेदारों की हो सकती है सूची जारी
कांग्रेस पार्टी पहली सूची में अपने मुख्य प्रत्याशियों को मैदान में उतार सकती है जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक चांदना, बीडी कल्ला, शांति धारीवाल, शकुंतला रावत, रफीक खान, ममता भूपेश, के नाम शामिल होंगे।
मंगलवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में पार्टी के प्रत्याशियों के संभावित पैनल पर चर्चा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन दोनों ही बैठकों में करीब सौ से ज्यादा सीटों की चर्चा हुई। असल में, स्क्रीनिंग कमेटी, सीईसी की बैठक में सबसे पहले उन सीटों के नाम सामने रखेगी। जहां पैनल में केवल एक ही नाम है। अथवा जहां विवाद की संभावना सबसे कम है। वहीं, यदि दो नामों का पैनल है, तो उसे भी एक ही नाम का करने की कोशिश जारी है। माना जा रहा है कि भाजपा द्वारा घोषित की गई पहली सूची से ज्यादा नाम सामने आएंगे।
Comment List