युवा कांग्रेस ने लगाया जॉब फेयर मेला, हजारों युवाओं को मौके पर ही मिले ऑफर लेटर
गहलोत ने भाजपा सरकार को बताया युवा विरोधी
राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लगाए गए जॉब फेयर में बड़ी संख्या में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी। रोजगार मेले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे।
जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लगाए गए जॉब फेयर में बड़ी संख्या में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी। रोजगार मेले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। रोजगार मेले में सौ से भी ज्यादा बड़ी कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे और युवाओं के साक्षात्कार लिए। इस दौरान कई कम्पनियों ने बेरोजगार युवाओं को हाथों- हाथ जॉइनिंग लेटर दिए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने भी रोजगार मेले का जायजा लिया।इससे पहले राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 8 बजे से ही युवा बेरोजगारों के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे। कैंपस में बड़ी-बड़ी कंपनियों के कियोस्क लगाए गए जहां पर युवाओं के साक्षात्कार हुए और उसके बाद उन्हें जॉइनिंग लैटर दिए गए।
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने दावा किया है कि शाम 5 बजे तक ढाई से तीन हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजस्थान में इसकी शुरुआत की गई है। जल्दी ही जिला और ब्लॉक लेवल पर भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।
गहलोत ने भाजपा सरकार को बताया युवा विरोधी:
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की सरकारों ने युवाओं से रोजगार के खूब बड़े-बड़े वादे किए लेकिन रोजगार नहीं दिया। युवा कांग्रेस की यह पहल का स्वागत योग्य है। अच्छी बात है कि युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के संदेश को अमली जामा पहनाया है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां आई हैं और लोगों को हाथों-हाथ रोजगार मिल रहा है। राइजिंग राजस्थान को लेकर गहलोत ने कहा कि भाजपा की सरकार ने खूब प्रचार किया था। विदेशों के दौरे किए और 33 लाख करोड़ के एमओयू होने के दावे किए, अगर उनमें से 10- 12 हजार करोड़ भी आते हैं तो हम इसका स्वागत करेंगे कि निवेश कुछ आया। अब मुख्यमंत्री ही कह रहे हैं कि निवेशक फोन नहीं उठा रहे, ईमेल का जवाब नहीं दे रहे हैं। आगे से ध्यान रखेंगे। मुझे तो पहले ही इसकी आशंका लग रही थी कि जिस तरह का प्रचार किया जा रहा है उतना निवेश नहीं हो पाएगा।
अमीरों के भला करने में जुटी मोदी सरकार:
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन पिछले 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी सरकार के कार्यकाल में ही है। हमने युवाओं को रोजगार देने की पहल राजस्थान से शुरू की है और जिस तरह का रिस्पांस युवाओं का मिला है उसको देखते हुए हम अब हर राज्य में इसे लागू करेंगे।
Comment List