झुंझुनूं में व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे पूरी तरह बंद

बजरंग दल के द्वारा झुंझुनूं बंद का आह्वान पर शांति पूर्वक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख

झुंझुनूं में व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे पूरी तरह बंद

उदयपुर में टैलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के चलते गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की और से झुंझुनूं बंद के आह्वान पर झुंझुनूं के व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहे। यहां तक की लोग चाय-पान को भी तरस गए। आवश्यक सेवाओं की दुकाने यथा, दवा आदि खुली थी जिन्हे बंद में छूट दी गयी थी।

 झुंझुनूं। उदयपुर में टैलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के चलते गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की और से झुंझुनूं बंद के आह्वान पर झुंझुनूं के व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहे। यहां तक की लोग चाय-पान को भी तरस गए। आवश्यक सेवाओं की दुकाने यथा, दवा आदि खुली थी जिन्हे बंद में छूट दी गयी थी। शहर की सड़क नम्बर एक, दो, तीन, गुढ़ा मोड़, पंचदेव चौराहा, मुनी आश्रम रोड़, गांधी चौक, नेहरू पार्क, शाहो का कुंआ स्थित दुकाने, गुदड़ी बाजार, छावनी बाजार, सब्जी मंडी, राणी सती रोड़ स्थित बाजार, बस स्टैण्ड, मंडाव मोड़, रेल्वे स्टेशन सहित अनेक मोहल्लों एवं वार्डो में स्थित दुकाने पूर्णतया बंद थी, यहां तक के ये प्रतिष्ठान प्रात: से सायं तक लगातार बंद थे।

उधर बजरंग दल के द्वारा झुंझुनूं बंद का आह्वान पर शांति पूर्वक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख, बंद का समर्थन किया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख रामानंद पाठक के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ विभाग धर्म प्रसार प्रमुख योगेन्द्र कुण्डलवाल एवं बजरंग दल संरक्षक जयराज हिन्दू के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिला प्रसार प्रमुख सुशील प्रजापति ने कहा कि हत्यारो को फांसी दी जाये। इसी क्रम में स्थानीय गांधी चौक पर सर्व धर्म समाज के लोगों की भीड़ जुड़ गई जिसमें बजरंग दल, विश्वविन्दू परिषद के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने इस नृशंस हत्याकाण्ड की निन्दा की व हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। झुंझुनूं में गुरूवार को तीसरे दिन भी धारा 144 लागू है और इंटरनेट बंद है।

भारी भीड़ को देखकर एसडीएम व डीवाईएसपी शहर शंकरलाल छाबा ने लोगो को समझाया कि धारा 144 लगी हुई है। बंद शांतिपूर्वक रहा तथा बंद के दौरान शहर के मुख्य चौराहो व पूरे शहर में एसडीएम शैलेष खेरवा, डीवाईएसपी शहर छाबा, थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा आदि लगातार गश्त कर रहे थे। इस मौके पर विहिप नगर अध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष सुनिल मोरवाल, रतनलाल शर्मा, मंत्री महावीर शर्मा, सह पंकज रोहिगा, बजरंग दल नगर संयोजक सौरव जोशी, रोहन सैनी, श्रीराम सैनी, पार्षद अशोक प्रजापति, पार्षद विनोद कुमार जांगिड़, योगेन्द्र कुमावत, अशोक कुमावत, पंकज टेलर, अभिषेक सैनी, कृष्ण आचार्य आदि उपस्थित हुए।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान