दैनिक नवज्योति सौभाग्यशाली अखबार, जो दोनों दौर के बदलाव का साक्षी और वाहक: शेखावत

जोधपुर संस्करण के बीसवें वर्ष में प्रवेश का जश्न मनाया, गुब्बारे उड़ाकर 19 वर्ष की सफलता को किया सेलिब्रेट 

दैनिक नवज्योति सौभाग्यशाली अखबार, जो दोनों दौर के बदलाव का साक्षी और वाहक: शेखावत

उन्होंने कहा कि नवज्योति ने सदैव लोकतंत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप आचरण व व्यवहार किया है। स्व. कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के पद चिन्हों पर चलते हुए निरंतर तपस्या कर संस्थान ने यह सम्मान अर्जित किया है।

जोधपुर। आजादी के पहले से शुरू हुए दैनिक नवज्योति ने आजादी के समय और वर्तमान में भी चल रहे बदलाव के दौर को देखा है। यह ऐसा समाचार पत्र है जिसने आज भी सच की ज्योति जला रखी है। दैनिक नवज्योति वह सौभाग्यशाली समाचार पत्र है जो दोनों दौर के बदलाव का न केवल साक्षी है, बल्कि दोनों दौर का वाहक भी है। आने वाले समय में जब बदलाव के दौर की गाथा लिखी जाएगी तो इस बदलाव के मुख्य कारकों में निश्चय ही दैनिक नवज्योति का नाम बड़े गर्व से लिया जाएगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह विचार सोमवार को दैनिक नवज्योति जोधपुर संस्करण के 19 वर्ष पूर्ण कर 20वें वर्ष में प्रवेश पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नवज्योति ने सदैव लोकतंत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप आचरण व व्यवहार किया है। स्व. कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के पद चिन्हों पर चलते हुए निरंतर तपस्या कर संस्थान ने यह सम्मान अर्जित किया है। यह सम्मान अर्जित करना किसी भी संस्थान के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।  

दैनिक नवज्योति की स्थापना दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी गणमान्य लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। लाइव आर्केस्ट्रा की परफॉर्मेंस के सुरीले गीतों के बीच मेहमान नवाजी की परंपरा को निभाया गया। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास,  दैनिक नवज्योति प्रकाशन समूह के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी, नवज्योति के डायरेक्टर हर्ष चौधरी व जोधपुर संस्करण के महाप्रबंधक मुकुल गुप्ता व स्पेशल रिपोर्टिंग प्रभारी जितेन्द्र खंडेलवाल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद बार-बार दिन ये आए, बार.बार दिल ये गाए..... गीत के साथ सभी विशिष्ट अतिथियों ने संस्थान के 19 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटा और आसमान में गुब्बारे उड़ा कर सफलता का जश्न मनाया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग