मानसिक रोगी बेटी को लेकर भागा, फिर टांके में कूदकर दी जान, पत्नी भी कूदी पीछे

तीन दिन से बहकी-बहकी बातें कर रहा था

मानसिक रोगी बेटी को लेकर भागा, फिर टांके में कूदकर दी जान, पत्नी भी कूदी पीछे

पुलिस उपाधीक्षक नूर मोहम्मद ने बताया कि ओसियां के बड़ला बासनी गांव निवासी 25 साल के नरेंद्रसिंह पुत्र हेमसिंह ने अपनी 2 साल की बेटी अक्षतीना के साथ सुसाइड कर लिया। वह बच्ची को अपनी गोद में उठाकर भागा और घर में ही टांके में कूद गया।

नवज्योति/जोधपुर। ओसियां तहसील के बड़ला बासनी गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक अपनी बेटी के संग टांके में कूद गया। बचाने के लिए पत्नी भी पीछे से कूद गई। तीनों की मौत हो गई। युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक नूर मोहम्मद ने बताया कि ओसियां के बड़ला बासनी गांव निवासी 25 साल के नरेंद्रसिंह पुत्र हेमसिंह ने अपनी 2 साल की बेटी अक्षतीना के साथ सुसाइड कर लिया। वह बच्ची को अपनी गोद में उठाकर भागा और घर में ही टांके में कूद गया। पत्नी सुनिता को पता लगा तो वह भी पीछे भागी। बचाने के लिए वो भी टांके में कूद गई। यह घटनाक्रम नरेंद्रसिंह की माता ने अपने सामने देखा। मगर वृद्धावस्था के चलते वह कुछ नहीं कर पाए। सुबह तक तीनों शवों को बाहर निकलवाया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।

तीन दिन से बहकी-बहकी बातें कर रहा था
पुलिस उपाधीक्षक नूर मोहम्मद के अनुसार नरेंद्रसिंह मानसिक रोगी था। उसको परिजन शुक्रवार को ही तिंवरी अस्पताल लेकर गए थे। वह पिछले तीन चार दिनों से बहकी बहकी बातें कर रहा था। परिजन उसको भोपे के पास भी लेकर गए थे।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने कहा, ''सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को चुनौती दी।
एआईसीसी मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने की मीडिया से बात
युवक-युवती ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग संवाद कार्यक्रम
एफएमडी एवं पीपीआर के टीके लगाने का अभियान 31 दिसम्बर तक बढ़ाया
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर हंस रहे हैं लोग : बेढम
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे अटल : योगी