दुष्कर्म केस : मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर शिवालिक गिरफ्तार, सगाई कर शादी का झांसा देकर शारीरिक बनाए संबंध
मेडिकल और कोर्ट में बयान समेत अन्य कार्रवाई पूरी
अगस्त 2024 में पीड़िता को वड़ोदरा बुलाया तो शिवालिक के माता पिता ने उससे कहा, यह क्रिकेटर है।
जोधपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर रहे शिवालिक शर्मा को पुलिस ने दुष्कर्म के केस में गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। उसके खिलाफ कुछ समय पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। इसमें पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान समेत अन्य कार्रवाई पूरी हो गई है। आरोप हैं कि क्रिकेटर ने सगाई कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। एसीपी आनंदसिंह ने बताया, आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में युवती ने बताया, कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी, तब शिवालिक के संपर्क में आई। दोनों की दोस्ती हो गई। फोन पर बात होने के साथ नजदकियां बढ़ गई।
इसके बाद दोनों के माता पिता आपस में मिले। शिवालिक के माता-पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए थे। इसके बाद दोनों की सहमति से सगाई हो गई। सगाई के बाद शिवालिक वापस जोधपुर आया तो उनके शारीरिक संबंध बन गए। राजस्थान में कई जगह पर दोनों घूमने गए। अगस्त 2024 में पीड़िता को वड़ोदरा बुलाया तो शिवालिक के माता पिता ने उससे कहा, यह क्रिकेटर है। ऐसे में अब यह सगाई आगे नहीं रह सकती। इसके दूसरी जगह से रिश्ते आ रहे हैं।

Comment List