वंदे भारत ट्रेन के रूट पर मिला लोहे की फेंसिंग का टुकड़ा
हादसा हो सकता था
कोटा मंडल में पटरियों पर सामग्री रख बेपटरी करने की कोशिश लगतार की जा रही है।
कोटा। कोटा मंडल में पटरियों पर सामग्री रख बेपटरी करने की कोशिश लगतार की जा रही है। गुरुवार को भी वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर लोहे की फेंसिंग का टुकड़ा रखकर उसे बेपटरी करने की कोशिश की गई। लोको पायलट की सर्तकता के सतर्कता के चलते ट्रेन को रोक लिया गया, अन्यथा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार उदयपुर से आगरा केंट के लिए आ रही वंदे भारत ट्रेन को चंदेरिया कोटा रेलवे खंड पर तालेडा के निकट ट्रैक पर लोहे की फेंसिंग का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। लोको पायलट को ट्रैक पर कोई वस्तु नजर आई और उसने ट्रेन की रफ्तार को धीमा कर ब्रेक लगाया। आरपीएफ को घटना की जानकारी देने के बाद जांच की गई और ट्रेन को रवाना किया गया।
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं :
कोटा मंडल पर ट्रेक पर सामग्री मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दो बार इस प्रकार की घटना हो चुकी है। बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व भी कोटा-बीना रेलवे ट्रैक पर छबड़ा के पास एक मोटरसाइकिल का स्क्रैप छोड़ने से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मामले में 37 वर्षीय गजराज कंजर पुत्र पंजाब सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
Comment List