देवा गुर्जर की हत्या के बाद बोराबास में उपद्रव, रोडवेज बस फूंकी, मोर्चरी में पुलिस कर्मियों पर पथराव, दो पुलिस कर्मी चोटिल

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की रावतभाटा में हत्या का मामला

देवा गुर्जर  की हत्या के बाद  बोराबास में उपद्रव, रोडवेज बस फूंकी, मोर्चरी में  पुलिस कर्मियों पर पथराव, दो पुलिस कर्मी चोटिल

लोगों ने हंगामा मचाते हुए रावतभाटा रोड को जाम कर दिया।

कोटा ।  रावतभाटा में सोमवार शाम को युवक देवा गुर्जर की  हत्या के बाद  बोराबास गांव में  आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को एक रोडवेज बस में आग लगा दी तथा एक अन्य बस में तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ ही लोगों ने हंगामा मचाते हुए रावतभाटा रोड को जाम कर दिया। घटना के बाद आरकेपुरम पुलिस थाना क्षेत्र के बोराबास गांव में तनाव के हालात हो गए हैं। आक्रोशित लोग सुबह सात बजे से ही रोड पर एकत्रित हो गए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ कर दी । सड़क पर टायरों को डालकर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद सामने से आ रही रोडवेज बस को रोक लिया और उसमें आग लगा दी। हालात बेकाबू होते देखकर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। उधर, एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में भी परिजनों ने समाज के लोगों के साथ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मोर्चरी में उस समय हंगामा हो गया जब देवा गुर्जर के ससुराल पक्ष के लोगों के आने के बाद शोर शराबा किया तथा एक्सरे के लिए ले जाते समय देवा के शव को बीच में ही रोक लिया तथा ले जाने वाले पुलिस जवानों पर पथराव किया। इससे मोर्चरी में एक बार हालत बिगड़ गए। पथराव में दो पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने  उन्हें लाठी फटकार कर  खदेड़कर मोर्चरी से बाहर कर दिया। इस दौरान मोर्चरी पर आईजी रवि दत्त गौड, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, पुलिस-उप-अधीक्षक अमर सिंह राठौड़, कालूराम वर्मा, मदन सिंह, अंकित जैन तथा नयापुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सीआई गंगा सहाय शर्मा, आईपीएस ट्रेनी मनीष शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा मोर्चरी में चार थानों की पुलिस, आरएसी जवानों को तैनात किया गया है। इस दौरान मोर्चरी छवनी में तब्दील हो  गई। हालांकि आईजी और एसपी समाज के लोगों तथा परिजनों को समझाइश करने के हर संभव प्रयास कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

शव परिजनों को सौंपा
काफी समझाइश के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया है। इस बीच आई जी व एसपी ने मोर्चरी पर परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हत्या की जांच एडिश्नल एस पी पारस जैन  से करवाई जाएगी। 

दो दमकलों ने पाया आग पर काबू
 अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र गौतम ने बताया कि कोटा से दो दमकलों को भेजा गया। जिसने थोडे समय ही आग पर काबू पा लिया गया है।
   
 उल्लेखनीय है कि रावतभाटा थाना क्षेत्र में सोमवार को कोटा बैरियर डेम रोड पर एक सैलून की दुकान में घुसकर बोराबास कोटा निवासी देवा गुर्जर की दिन दहाड़े हथियारों, गंड़ासी, कुल्हाड़ी तथा पिस्टल से गोलीमार कर हत्या कर दी थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सशस्त्र सेना सम्मान दिवस "वेटरन्स डे" को पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के त्याग, बलिदान और...
दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, लंबित कार्यों को करेगी पूरा : पुरी
आप ने भाजपा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की दी चुनौती, संजय सिंह ने कहा - बिधूड़ी नहीं तो कौन होगा जनता का मुख्यमंत्री
राजस्थान पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित
लाल किला प्रांगण में 'सोणो राजस्थान' झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र
भजनलाल ने पतंग उड़ाकर कर्मशील एवं दानशील बनने का दिया संदेश
गाजा में विस्फोट से ढही इमारत, 5 इजरायली सैनिकों की मौत