असर खबर का - आंगनबाड़ी केन्द्र विद्यालय में हुआ शिफ्ट, मिली राहत
कमरों में सीलन से पोषाहार हो रहा था खराब
दैनिक नवज्योति में खबर का प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया।
केबलनगर। केबलनगर क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्र दुर्दशा का शिकार हो रहा है। अब विद्यालय में शिफ्ट होने से बालकों ने राहत की सांस ली है उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केंद्र दुर्दशा का शिकार होने से नोनिहालों का जीवन खतरों में था तथा किराए के भवनों में संचालित हो रहा था। वही कमरे में जगह-जगह सीलन व बिना लाइट के बैठे नौनिहाल उमस भरी गर्मी में बेहाल हो रहे थे तथा पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। वहीं जब दैनिक नवज्योति के 25 जुलाई के अंक में आंगनबाड़ी केंद्र हो रहा दुर्दशा का शिकार शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया था। उसके बाद विभाग हरकत में आया तथा यहां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया उसके बाद बालकों ने राहत की सांस ली जानकारी अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर 15 बालकों का नामांकन है तथा किराए के भवन में संचालित हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र दुर्दशा का शिकार हो रहा था। वही कमरों में सीलन होने से पोषाहार खराब हो रहा था तथा चूहे काट रहे थे। साथ ही शौचालय भी दुर्दशा का शिकार हो रहे थे। आंगनबाड़ी केंद्र अब विद्यालय में शिफ्ट होने से राहत मिली है।

Comment List