असर खबर का - सीएचसी को उपजिला अस्पताल का मिला दर्जा
दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था मामला
31 नर्सिंग कर्मियों की हुई नियुक्ति
इटावा। राज्य सरकार की बजट घोषणा में 2024 में इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया था। लेकिन इटावा अस्पताल को दर्जा नहीं मिल पाया था। जिसको लेकर नववर्ष 2025 के अंक में इटावा क्षेत्र के उपजिला अस्पताल की खबर को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद सरकार व प्रशासन द्वारा इटावा अस्पताल को उपजिला अस्पताल का दर्जा दिया जाकर अभी जारी हुई नर्सिंग कर्मियों की सूची में 31 नर्सिंग कर्मियों को इटावा में नियुक्त कर दिया है। इससे इटावा अस्पताल में अब लगभग 50 नर्सिंग कर्मचारी नियुक्त हो जाएंगे। वही 22 चिकित्सक कार्यरत होंगे। इससे इस क्षेत्र के करीब 200 गांवों के लोगों को बेहतर चिकित्सा व सुविधा मिलेगी। इटावा में अस्पताल को उपजिला का दर्जा मिलने और नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति होने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। वही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने इस सौगात के लिए आभार व्यक्त किया है।
Comment List