लाइसेंस मामले में झालावाड़, अवैध हथियार रखने में कोटा है अव्वल

कोटा रेंज में 16,873 हथियार लाइसेंंसधारी

लाइसेंस मामले में झालावाड़, अवैध हथियार रखने में कोटा है अव्वल

पुलिस ने आचार संहिता के बाद कार्रवाई करते हुए रेंज में 295 हथियारों सहित 21 जिंदा कारतूस जब्त किए और 132 किलो ग्राम विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है।

कोटा। लोक सभा-2024 चुनाव के लिए  लगाई गई अचार संहिता के बाद से कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर कोटा रेंज में  कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।  कोटा रेंज के जिला झालावाड में सर्वाधिक लाइसेंसधारी हथियार हैं। तथा कोटा शहर में सबसे कम लाइसेंसधारी हथियार हैं। जबकि बारां जिला दूसरे पायदान पर है। इसी प्रकार से अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में कोटा शहर को महारथ हासिल है। यहां आचार संहिता लागू होने के बाद 15 अप्रैल तक 84 अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 कारतूस   भी जब्त किए गए। जबकि बूंदी जिला अवैध हथियार के मामले में सबसे कम रहा है। यहां 29 कार्रवाई को अंजाम दिया गया और दो कारतूस बरामद किए गए। साथ ही 132 किलो ग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। जबकि झालावाड़ दूसरे पायदान पर कायम रहा है। यहां 77 अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक कारतूस जब्त किया गया।  पुलिस ने आचार संहिता के बाद कार्रवाई करते हुए रेंज में 295 हथियारों सहित 21 जिंदा कारतूस जब्त किए और 132 किलो ग्राम विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है। 

झालाबाड़ जिले में 4846 लाइसेंसधारी  हथियार
कोटा रेंज से मिले आंकड़ों पर अगर गौर करें तो कोटा रेंज के झालावाड जिले में 4846 लाइसेंसधारी  हथियार हैं तथा 4843 हथियारों चुनाव के दौरान संबंधित पुलिस थानों मेंं जमा करवाए गए हैं। इसी प्रकार से बारां में 4353, हथियार 4352 जमा, बूंदी जिले में 3127 लाइससों में से 3127 संबंधित पुलिस थानों में जमा हैं। जबकि कोटा ग्रामीण में  2723 लाइसेंसधारी हथियार,2720 जमा तथा कोटा शहर में सबसें कम  1824 लाइसेंस तथा 1823 हथियार जमा किए गए हैं। इस दौरान कोटा शहर में एक तथा झालावाड में तीन, बारां में एक, कोटा ग्रामीण में तीन लाइसेंस के हथियार जमा नहीं किए गए हैं। 

आचार संहिता के बाद की कार्रवाई 
कोटा रेंज में पुलिस आकड़ों के अनुसार कोटा रेंज पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के बाद कार्रवाई करते हुए अपने-अपने जिलों में 295 कार्रवाई को अंजाम दिया है तथा 21 कारतूस जब्त किए गए और 132 किलो ग्राम विस्फोटक जब्त किया गया है। जिसमें कोटा शहर में 84 अवैध हथियार और 15 कारतूस जब्त किए गए और कोटा ग्रामीण में 48 हथियार व दो कारतूस, बूंदी में 29 अवैध हथियार, बारां में 57 हथियार व तीन कारतूस तथा झालावाड में 77 हथियार और एक कारतूस को  गश्त के दौरान जब्त किया गया तथा कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह से कोटा रेंज में 16 हजार 873 लाइसेंसी हथियार है तथा 16 865 हथियारों को विभिन्न पुलिस थानों में जमा किया गया है। 

कोटा रेंज में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव से पहले ही समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को  कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। इस दौरान समस्त पुलिस अधीक्षकों के निर्देश पर आचार संहिता के बाद अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए कार्रवाई की गई तथा निरंतर जारी रहेगी। 
- रवि दत्त गौड़, कोटा रेंज आईजी 

Read More विद्याधर नगर किशन बाग में निगम की कार्रवाई : 2 अवैध डेयरियां सील, सड़कों पर घूम रहे 41 गौवंश का रेस्क्यू 

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण