अमृतसर में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, सात पिस्तौल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
अमृतसर में सीमापार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़
अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया और सात आधुनिक पिस्तौल बरामद कीं।
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर आयुक्तालय पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमापार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात आधुनिक पिस्तौल बरामद किये हैं। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि, शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जिसने व्हाट्सएप के जरिए गैर-कानूनी हथियारों के पिकअप पॉइंट तय किए थे।
इसके आगे गौरव यादव ने कहा कि, पंजाब पुलिस सीमापार से तस्करी नेटवर्क को रोकने और पंजाब के लोगों की सुरक्षा पक्का करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Comment List