विद्याधर नगर किशन बाग में निगम की कार्रवाई : 2 अवैध डेयरियां सील, सड़कों पर घूम रहे 41 गौवंश का रेस्क्यू 

पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके

विद्याधर नगर किशन बाग में निगम की कार्रवाई : 2 अवैध डेयरियां सील, सड़कों पर घूम रहे 41 गौवंश का रेस्क्यू 

टीम ने मौके पर मौजूद पशुओं की स्थिति की जांच की तथा परिवहन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया। टीम ने डेयरी संचालकों को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध संचालन पाए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर। शहर में सड़कों पर घुलेआम विचरण करने वाले निराश्रित गौवंश से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है। अभियान के दौरान पशु प्रबंधन शाखा ने सोमवार को विद्याधर नगर किशन बाग क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 41 बेसहारा एवं निराश्रित गौवंश को पकड़कर हिंगोनियां गौशाला पहुंचाया। उपायुक्त पशु प्रबंधन सीमा शर्मा ने बताया कि सड़कों, गलियों और आवासीय इलाकों में घूम रहे 41 बेसहारा एवं निराश्रित गौवंश को रेस्क्यू कर हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र भेजा गया।

टीम ने मौके पर मौजूद पशुओं की स्थिति की जांच की तथा परिवहन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया। टीम ने डेयरी संचालकों को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध संचालन पाए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त शर्मा ने बताया कि आवासीय इलाकों और मुख्य सड़कों पर घूमते बेसहारा गौवंश न केवल यातायात बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण भी बनते हैं। इसी को देखते हुए निगम द्वारा ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शहर में यातायात सुचारू रहे और पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।

67 हजार 800 रुपये का किया कैरिंग चार्ज वसूले, 11 केन्टर सामान जब्त
शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहों एवं फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर निगम की सतर्कता शाखा ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से 67 हजार से अधिक कैरिंग चार्ज वसूल करने के साथ ही 11 केंटर सामान जब्त किया। निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार एवं पूर्व से प्राप्त शिकायतों पर उपायुक्त सतर्कता के नेतृत्व में सतर्कता शाखा ने जेके लोन अस्पताल, दुर्गापुरा पुलिया, सांगानेर पुलिया से लेकर इण्डिया गेट के दोनों तरफ  तक कुम्भा मार्ग एवं हल्दीघाटी मार्ग, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, जौहरी बाजार, पुरोहित जी का कटला, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, संजय सर्किल, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, आदी स्थानों पर कार्रवाई की है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

नेहरू, इंदिरा और सोनिया...एसआईआर विवाद पर लोकसभा में अमित शाह की दहाड़, बोलें-'घुसपैठिए तय नहीं कर सकते CM-PM' नेहरू, इंदिरा और सोनिया...एसआईआर विवाद पर लोकसभा में अमित शाह की दहाड़, बोलें-'घुसपैठिए तय नहीं कर सकते CM-PM'
शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि SIR पर संसद में बहस संभव नहीं है,...
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बढ़ी शिकायतों के निस्तारण की रफ्तार, जयपुर जिला अव्वल
जर्मनी दौरे पर जायेंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कसा तंज, कहा -"वह हमेशा छुट्टी पर...."
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 स्टेशनों का हो रहा पुनर्निर्माण : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गरजी कंगना रनौत, बोलीं- 'PM Modi दिल हैक करते हैं, EVM नहीं' 
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान से बदली जल संरक्षण की तस्वीर, प्रदेश में बनी 14,500 से अधिक जल संरचनाएं
भारत पहुंचे इटली के उप प्रधानमंत्री ताजानी, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा