मुकुंदरा विहार में पौधे से ट्री गार्ड गायब व दुर्दशा के शिकार
भामाशाह कर रहे पौधों की देखरेख
कॉलोनी में बनी सड़क भी दुर्दशा का शिकार होने से वहां पर धूल उड़ती रहती हैं।
कोटा। शहर की मुकुंदरा विहार कॉलोनी में केडीए द्वारा पिछले दिनों कॉलोनी में रोड के दोनों तरफ लगाएं पौधे अब दुर्दशा का शिकार हो रहे उनसे से कुछ तो कुछ सूख गए और आसामाजिक तत्वों द्वारा ट्री गार्ड चोरी कर लिए गए है साथ ही ट्री गार्ड का बैसमेंट सही से नहीं बनाने के कारण ट्री अस्त व्यस्त हो गए हैं। अब बाकी पौधों को भामाशाह अपने खर्च व निजी देखरेख से उनको अब उन्होने बड़ा करने का बीड़ा उठाया हैं।
वहीं कॉलोनीनिवासियों द्वारा घर के सामने वालों पौधों को पानी पिलाया जाता है और उनकी देखरेख की जाती हैं। कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि केडीए द्वारा पिछले दिनों जब पौधे लगाएं गए जब जिम्मेदार लोग गए थे तब से अब तक किसी ने आकर नहीं झांक। जिसके चलते पौधे अब दुर्दशा के शिकार हो गए हैं। कॉलोनी में रहने वाले नरेंद व सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को काफी मशक्कतों के बाद केडीए द्वारा एक पानी का टैंकर पौधों को पानी पिलाने के लिए भेजा गया।वहीं कॉलोनी में बनी सड़क भी दुर्दशा का शिकार होने के कारण वहां पर धूल उड़ती रहती हैं। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
ट्री गार्ड गायब व दुर्दशा के शिकार
मुकुंदरा विहार कॉलोनी में लगे पौधे जिम्मेदारों द्वारा पौधों की देखरेख नहीं करने से उनमें से कुछ तो मुरझा गए हैं।कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार व दिनेश ने बताया कि ट्री गार्ड गायब हो गए साथ ही ट्री को सही ढ़ग से नहीं लगाने के कारण
आसामाजिक तत्वों द्वारा उनको चुरा लिया गया। जिससे अब केवल वहां पर गड्डे बचे।
सड़क में जगह -जगह गड्डे की भरमार
कॉलोनी में रहने वाले दिनेश कुमार व रमेश कुमार ने बताया कि बारिश के बाद सड़क में जगह -जगह गड्ढे हो रहे है। जिससे दिनभर धूल उड़ती है जिससे यहां पर रहना दूभर हो रहा हैं।
मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच करने के लिए एक्सईन को भेजूंगा, और पौधे सूख चुके है उनकी जगह पर दूसरे पौधे लगाएं जाएंगे।
-मुकेश चौधरी,केडीए सचिव

Comment List