रेजोनेंस कोचिंग का छात्र दो दिन से लापता ,पुलिस तलाश में जुटी
कोटा में रहकर कर रहा था आईआईटी की तैयारी
अनमोल मूलत: औरंगाबाद (बिहार ) का रहने वाला है। कोटा में पिछले दो-तीन साल से रहकर कोचिंग कर रहा था। उसके साथ उसका छोटा भाई भी रहता है जो होमगार्ड में है। मामले में छात्र की तलाश के लिए टीमें बना दी गई है उसे तलाश किया जा रहा है।
कोटा । जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रेजोनेंस कोचिंग छात्र बिना बताए घर से लापता हो गया। कोचिंग छात्र कोटा में रहकर रेजोनेंस कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था । वह 31 दिसंबर 2022 की रात 12 बजे से लापता है। इस मामले में महावीर नगर प्रथम निवासी अभिषेक शर्मा ने 1 जनवरी 2023 को जवाहर नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी । जिसमें बताया कि उसके मामाजी भगवती प्रसाद शर्मा के मकान में अनमोल कुमार गुप्ता पुत्र अनुज कुमार अपने छोटे भाई शुभम राज के साथ रह रहा था। जो रेजोनेंस कोचिंग संस्थान से आईआईटी की कोचिंग कर रहा था। अभिषेक 31 दिसंबर 2022 को रात 12:00 बजे के लगभग मकान से अपने सामान व किताबों सहित लापता है । जिसका कोई पता नहीं चला है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है । पुलिस बताया कि अनमोल मूलत: औरंगाबाद (बिहार ) का रहने वाला है। कोटा में पिछले दो-तीन साल से रहकर कोचिंग कर रहा था। उसके साथ उसका छोटा भाई भी रहता है जो होमगार्ड में है। मामले में छात्र की तलाश के लिए टीमें बना दी गई है उसे तलाश किया जा रहा है।

Comment List