असर खबर का - रावतभाटा-कोटा सड़क मार्ग का कार्य शुरू
दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर, जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब ने अर्धनग्न होकर पीडब्ल्यूडी कोटा को दिया था ज्ञापन, कलेक्ट्री पर किया था प्रदर्शन
दैनिक नवज्योति ने इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था। खबर का असर यह रहा कि महज 3 दिन बाद ही सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ऊबड़-खाबड़ सड़क को समतल बनाने का कार्य शुरू कर दिया।
रावतभाटा। जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब के ज्ञापन के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने रावतभाटा-कोटा मार्ग का कार्य शुरू करवा दिया है। दैनिक नवज्योति में इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था।
गौरतलब है कि 19 मई को जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब ने कोटा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता गोकुलचंद मीणा के समक्ष पेश होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। साथ ही जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब के अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने साथियों के साथ अर्धनग्न होकर चेतावनी देते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता से मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की बात तक कही थी। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता गोकुल चंद मीणा ने गंभीरता से लिया। एसी और एक्सईएन को तलब किया और मामले जानकारी ली। रावतभाटा सीमा से कोलीपुरा की ओर गड्ढे दार सड़क को समतल करने के लिए जेसीबी से कार्य शुरू करवा दिया। जिस पर जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब के अध्यक्ष और पूरी टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग का आभार जताया। रावतभाटा कोटा मार्ग के लिए जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब ने अर्धनग्न होकर ज्ञापन दिया था।
दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था मामला
दैनिक नवज्योति ने इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था। खबर का असर यह रहा कि महज 3 दिन बाद ही सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ऊबड़-खाबड़ सड़क को समतल बनाने का कार्य शुरू कर दिया।

Comment List