दुकान में हुई चोरी का पदार्फाश, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी

दुकान में हुई चोरी का पदार्फाश, दो आरोपी गिरफ्तार

सुबह आकर दुकान खोली तो पाया कि पैसे और सामान चोरी हो गया है।

कोटा। जवाहर नगर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र में स्थित गोबरिया बावड़ी में एक दुकान में हुई चोरी का पदार्फाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 21 फरवरी को फरियादी सीताराम सर्राफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी दुकान गोबरिया बावडी में स्थित है। वह रात 9:40 पर दुकान बंद करके गया था जब सुबह आकर दुकान खोली तो पाया कि दुकान का गल्ला खुला हुआ था और 1,85,000 रुपए भी गायब मिले। इसके अलावा सिगरेट, इलायची, काजू, केसर सहित करीब सवा लाख रुपए का समान चोरी हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 380 भा. द. स में रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एडिशनल एसपी संजय गुप्ता के निर्देशन में टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला कि घटना को अनिल और विशाल ने अंजाम दिया था। उक्त दोनों आरोपियों की तलाश कर दोनों को डिटेन किया गया। दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा  भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा 
बिजली बिलों में मनमाने तरीके से लगने वाले बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती...
भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से करेंगे संवाद, सीएमआर पर चलेगा फीडबैक कार्यक्रम
जलदाय विभाग ने अधिकारियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, यात्रा के दौरान कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा 
मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चांदी 600 रुपए महंगी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी
ऑपरेशन मदगवैया : मादक पदार्थ तस्करी का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जमीन खरीदार बनकर पहुंची पुलिस