युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?

गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने सरकार पर जमकर हमला बोला

युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग वाले युवाओं को जयपुर में आधी रात उनके घरों से पकड़ने के मामले में अब विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं

जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग वाले युवाओं को जयपुर में आधी रात उनके घरों से पकड़ने के मामले में अब विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला है। डोटासरा ने प्रकरण में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के थानाधिकारी कविता से हुई नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ? बताइए मुख्यमंत्री.. किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता पर्ची सरकार क्यों कहती है। वंही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है। यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।

यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई है। यह सिर्फ छात्रों पर अन्याय नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा सरकार सत्ता के नशे में यह भूल गई है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। मैं इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की घोर भर्त्सना करता हूं और सरकार को चेतावनी देता हूं कि युवाओं की आवाज़ को दबाने का यह प्रयास उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा। प्रदेश की जनता अब इस तानाशाही को और बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की सेवा के लिए है, न कि उनकी आवाज़ दबाने के लिए है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
7 साल पहले पार्क पर किए थे लाखों रुपए खर्च।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम 
स्कूल बस के पलटने से एक छात्रा की मौत : हादसे में 8 बच्चे गंभीर घायल, पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला बाहर;  बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस 
प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार