युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?

गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने सरकार पर जमकर हमला बोला

युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग वाले युवाओं को जयपुर में आधी रात उनके घरों से पकड़ने के मामले में अब विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं

जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग वाले युवाओं को जयपुर में आधी रात उनके घरों से पकड़ने के मामले में अब विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला है। डोटासरा ने प्रकरण में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के थानाधिकारी कविता से हुई नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ? बताइए मुख्यमंत्री.. किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता पर्ची सरकार क्यों कहती है। वंही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है। यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।

यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई है। यह सिर्फ छात्रों पर अन्याय नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा सरकार सत्ता के नशे में यह भूल गई है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। मैं इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की घोर भर्त्सना करता हूं और सरकार को चेतावनी देता हूं कि युवाओं की आवाज़ को दबाने का यह प्रयास उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा। प्रदेश की जनता अब इस तानाशाही को और बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की सेवा के लिए है, न कि उनकी आवाज़ दबाने के लिए है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका ही नहीं, दुनिया सबक ले अमेरिका ही नहीं, दुनिया सबक ले
न केवल अमेरिका के इतिहास में बल्कि दुनिया के इतिहास में यह जंगल की आग सबसे भयावह, सर्वाधिक विनाशकारी एवं...
3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, पढ़ने लिखने की उम्र में बाल मजदूरी, आरोपी गिरफ्तार
अडानी पर रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद, एंडरसन ने कहा - हमने कुछ साम्राज्यों को हिला दिया 
आज का भविष्यफल     
राइजिंग राजस्थान : एमओयू प्रगति पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण 
कोहरे का असर : दिल्ली में 26 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर 
कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे रहे छोटे-छोटे बच्चे, चार घंटे बाद परिषद सचिव ने सुनी व्यथा, राष्ट्रीय खेलों में हिस्सेदारी पर संकट