भजनलाल शर्मा का सवाईमाधोपुर दौरा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में हुए शामिल, 10 करोड़ के विकास कार्य की घोषणा
मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम पौधारोपण किया
भजनलाल शर्मा सवाई माधोपुर जिले के खंडार पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बालेर में पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में शामिल हुए।
सवाई माधोपुर। प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा सवाई माधोपुर जिले के खंडार पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बालेर में पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम पौधारोपण किया। खंडार विधायक ने मुख्यमंत्री को सभी डिपार्टमेंट द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन कराया। मंच पर पहुंचकर माता सरस्वती एवं प. दीनदयाल उपाध्याय का माल्यार्पण एवं दीप प्रजलित किया। विधायक गोठवाल एवं जिला अध्यक्ष मानसिंह वह खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी द्वारा उनका स्वागत किया एवं उन्हें हल भेंट किया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों एवं बालिकाओं को स्कूटी योजना के तहत स्कूटी, मकान का पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के पट्टे एवं राशि का चेक दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि सरकार की जन योजना का लाभ अंतिम छोर के व्यक्तियों तक पहुंचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसान मजदूर, युवा माता,और बहनों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाकर धरातल पर कार्य करेंगे और उन्हें गरीबों की रेखा से ऊपर उठाएंगे। युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान किए। हमारी सरकार द्वारा, नई सरकारी नौकरियां युवाओं को दी जा रही है। उन्होंने खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल की प्रंशसा करते हुए कहा कि आपके विधायक क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की के लिए मुझे जो भी काम कहेंगे मैं उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा। अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की योजनाएं धरातल पर उतर रही है और आमजन को दिखाई दे रही है, वह चाहे कोई सी भी योजना हो। मुख्यमंत्री शर्मा ने 10 करोड़ रुपए से विकास कार्य की घोषणा की।

Comment List