कचरा कलेक्शन सेंटर पर हादसा : लिफ्टिंग प्रोसेस के दौरान सिर के बल गिरा हेल्पर, मौत
समाजजनों ने दिया निगम में धरना
अगर प्रशासन ने जल्द फैसला नहीं लिया तो शहर में सफाई व्यवस्था ठप की जाएगी।
उदयपुर। उदियापोल बस स्टैंड के पीछे स्थित कचरा स्टैंड पर लिफ्टिंग प्रोसेस के दौरान कचरा कलेक्शन टिपर के हेल्पर की सिर के बल गिरने से मौत हो गई। बुधवार को समाजजनों ने निगम में धरना देकर 50 लाख रुपए मुआवजा तथा मृतक के दिव्यांग पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि निगम स्तर पर मांगे नहीं मानी जाती है तो शहर में सफाई व्यवस्था ठप की जाएगी। जानकारी के अनुसार मुल्लातलाई निवासी राकेश नलवाया (हेल्पर), सहयोगी टिपर ड्राइवर के साथ कचरा कलेक्शन कर कलेक्शन सेंटर पहुंचा। जहां कचरा लिफ्ट करने के लिए ऑटो को लिफ्ट किया गया। लिफ्टिंग के दौरान टिपर करीब 60 डिग्री तक घूमता है। इस दौरान राकेश टिपर में फंसे कचरे को निकाल रहा था।
इस दौरान असंतुलित होकर सिर के बल गिर पड़ा। हालांकि, उसके बाद वह अपने सहयोगी ड्राइवर के साथ बैठकरघर चला गया। जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तथा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को घटना की जानकारी होने के बाद समाजजनों ने निगम में धरना दिया तथा 50 लाख रुपए मुआवजा तथा मृतक के दिव्यांग पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है। साथ ही आरोप लगाया है कि शहर में चल रही कचरा कलेक्शन की गाड़ियां पूरी तरह से अनफिट और ओवरलोडेड होती हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने नगर निगम को राकेश की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर समय रहते उचित व्यवस्थाएं होतीं, तो यह दर्दनाक घटना टल सकती थी। वाल्मीकि समाज ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द फैसला नहीं लिया तो शहर में सफाई व्यवस्था ठप की जाएगी।
Comment List