sparks emanating from friction fire broke out in thermals call
राजस्थान  कोटा 

घर्षण से निकली चिंगारी, थर्मल के कॉल हैंडलिंग प्लांट में भड़की आग : रोलर बेल्ट जले, लाखों रुपए का नुकसान ; दूर से उठती दिखीं आग की लपटें

घर्षण से निकली चिंगारी, थर्मल के कॉल हैंडलिंग प्लांट में भड़की आग : रोलर बेल्ट जले, लाखों रुपए का नुकसान ; दूर से उठती दिखीं आग की लपटें कोटा थर्मल सुपर पावर स्टेशन में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। कॉल हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर-16 में अचानक आग लगी। दूर से आग की लपटें दिखाई देने लगी, आग लगते ही थर्मल प्रशासन हरकत में आ गया। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से जनहानि नहीं हुई है। लेकिन अंडरग्राउंड कन्वेयर का स्ट्रक्चर जल गया, वहीं रोलर व बेल्ट खराब हो गए।
Read More...

Advertisement