Train Route
राजस्थान  जयपुर 

सब-वे कार्य के कारण कोटा-सिरसा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, 4, 6 एवं 8 दिसंबर को होगी संचालित 

सब-वे कार्य के कारण कोटा-सिरसा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, 4, 6 एवं 8 दिसंबर को होगी संचालित  चूरू–सादुलपुर रेलखंड के दूधवाखारा स्टेशन पर चल रहे सब-वे निर्माण कार्य के कारण कोटा–सिरसा रेलसेवा अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार यह ट्रेन 4, 6 और 8 दिसंबर को अपने नियमित मार्ग के बजाय सीकर, लोहारू और सादुलपुर होकर चलेगी। यात्रियों को रूट परिवर्तन की जानकारी रखने की सलाह दी गई है।
Read More...

Advertisement