अमेरिका और चीन में टैरिफ वॉर जारी, चीन ने अमेरिका पर लगाया 125 प्रतिशत टैरिफ
आयात कर में 50 प्रतिशत की और वृद्धि करने की घोषणा कर दी
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि हर गुजरते दिन के साथ यह और तेज होता जा रहा है
बीजिंग। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि हर गुजरते दिन के साथ यह और तेज होता जा रहा है। इस क्रम में चीन ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए अमेरिका से आयातित सामानों पर आयात शुल्क 125 प्रतिशत करने का एलान किया है।
अमेरिका ने चीन पर कुल 145 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया था और अब चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयातित उत्पादों पर 125 प्रतिशत कर लगा दिया है, जो शनिवार से लागू होगा। चीन कहा है कि यदि इसके बाद भी अमेरिका जवाबी शुल्क बढ़ाता है, तो वह जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 84 फीसदी आयात कर लगाने की घोषणा की थी। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी। यह शुल्क 9 अप्रैल से लागू होना था, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ट्रम्प ने आयात कर में 50 प्रतिशत की और वृद्धि करने की घोषणा कर दी।
इसके जवाब में, चीन ने बुधवार को अमेरिकी वस्तुओं पर आयात कर 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 फीसदी कर दिया। अमेरिका ने गुरुवार को चीन पर 145 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। अमेरिका ने सभी देशों पर 10 प्रतिशत एकसमान आयात कर कायम रखा था, लेकिन चीन को छोड़कर अन्य देशों को अतिरिक्त आयात शुल्क से 90 दिनों की राहत देने की घोषणा की थी।

Comment List