रूस में तेल डिपो में लगी भीषण आग
आपातकालीन अधिकारियों ने यह रिपोर्ट दी
यूक्रेन की सीमा से लगभग 290 मील दूर स्थित रूसी शहर ब्रियांस्क के एक तेल डिपो में भीषण आग लग गयी है। आपातकालीन अधिकारियों ने यह रिपोर्ट दी।
मॉस्को। यूक्रेन की सीमा से लगभग 290 मील दूर स्थित रूसी शहर ब्रियांस्क के एक तेल डिपो में भीषण आग लग गयी है। आपातकालीन अधिकारियों ने यह रिपोर्ट दी। रूसी आपात मंत्रालय की स्थानीय शाखा ने एक बयान में कहा कि अग्निशमन एवं बचाव दल को भेजा गया है। वहां पहुंच कर पुष्टि की कि तेल डिपो के क्षेत्र में आग लगी है।
इससे पहले यूक्रेनी सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित रूसी शहर बेलगोरोड में एक तेल डिपो में आग लगने की सूचना मिली थी। बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने दावा किया था कि आग दो यूक्रेनी सैन्य हेलिकॉप्टरों द्वारा किये गये हवाई हमलों के कारण लगी थी, जो कम ऊंचाई पर रूसी हवाई क्षेत्र में घुसे थे। इस हादसे में तेल डिपो का कोई भी कर्मचारी हताहत नहीं हुआ था।
Comment List