सिंगापुर के तट पर पलटी नाव, 30 लोगों को बचाया
कंटेनरशिप से इस घटना की सूचना मिली
केंद्र ने खोज एवं बचाव अभियान का समन्वय कर आस-पास के जहाजों को नौपरिवहन संबंधी प्रसारण जारी किया।
सिंगापुर। सिंगापुर में पेड्रा ब्रांका के उत्तर-पूर्व तट पर इंडोनिशियाई पंजीकृत एक नाव के पलट जाने पर नाव में सवार सभी 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंगापुर के समुद्री और बंदरगाह प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि समुद्री बचाव समन्वय केंद्र सिंगापुर को स्थानीय समयानुसार सुबह 7:20 बजे हांगकांग में पंजीकृत एक कंटेनरशिप से इस घटना की सूचना मिली।
केंद्र ने खोज एवं बचाव अभियान का समन्वय कर आस-पास के जहाजों को नौपरिवहन संबंधी प्रसारण जारी किया। लाइबेरिया की पंजीकृत एक बल्क कैरियर को घटनास्थल पर भेजा गया और उसने सभी 30 व्यक्तियों को समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाला।
Tags: boat
Post Comment
Latest News
17 Dec 2025 19:39:52
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...

Comment List